Breaking News
E56456678

बिजली विभाग के प्रीपेड मीटरों को जनता ने नकारा

E56456678

अल्मोड़ा (संवाददाता)। अल्मोड़ा के लोगों ने बिजली विभाग के प्रीपेड मीटरों को नकार दिया है। अल्मोड़ा में बिजली विभाग में प्रीपेड मीटर पहुंचे 3 माह बीत गये हैं। अब तक लोगों ने मीटर अपने यहां नहीं लगाया है, ना ही किसी सरकारी विभाग में ही प्रीपेड मीटर लगाया गया है। बिजली विभाग ने लोगों को सुविधा देने के लिए प्रीपेड बिजली के मीटर मंगाये थे। इस प्रीपेड मीटर को लगाने पर लोगों को जितनी बिजली खर्च करनी है। उतना ही रिचार्ज करना था। मीटर में यह भी सुविधा दी गई है कि अगर रात के 12 बजे रिजार्च खत्म हो जाएगा तो रात में बिजली की कटौती नहीं होगी। इसकी जगह अगली सुबह अचानक बिजली कट हो जाएगी। रात 12 बजे बाद जली बिजली का भुगतान भी अगले रिचार्ज पर कर सकते हैं। 3 माह पूर्व विभाग ने ट्रायल के तौर पर 50 प्रीपेड मीटर अल्मोड़ा मंगाये गये। लोगों से मीटर के लिए डिमांड करने की अपील करने के साथ नगर के दो जेई को 10-10 मीटर भी दिये गये। जिससे कि वह डिमांड के आधार पर घर-घर जाकर मीटर लोगों के घरों में लगा सकें। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद किसी ने बिजली का प्रीपेड मीटर अपने घर में नहीं लगाया। इस कारण विजली विभाग ने मंगाये 50 प्रीपेड बिजली मीटर बेकार हो रहे हैं।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply