
पौड़ी (संवाददाता)। पौड़ी कंडोलिया मैदान में चल रही अंतर महाविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में 4 मुकाबले खेले गए। पुरूष वर्ग के पहले मुकाबले में डीएवी देहरादून ने एसआरटी टिहरी को 7-0 से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में एसजीआरआर देहरादून ने एचआईटी रुड़की को 2-0 से हराया। तीसरा मुक़ाबला आईटीएम देहरादून ने राठ महाविद्यालय को 2-0 से हराया। चौथा मुकबला श्रीनगर विवि व पौड़ी विवि के बीच रहा। जिसमें पेनल्टी शूटआउट में श्रीनगर विवि ने 5-4 से जीत दर्ज की। इस मौके पर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता विनोद नेगी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष गौरव सागर, छात्रसंघ अध्यक्ष ऑस्कर रावत, प्रो. राजेश डंगवाल, महावीर धनाई, रवि रावत, सचिन रावत, गौरव, नितिन आदि मौजूद रहे।
National Warta News