
रुडकी (संवाददाता)। शहर में सुबह हुई बारिश के बाद कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। सुनहराके सरस्वती विहार की गली पूरी तरह जलमग्न हो गई। कई स्थानों पर सड़कों पर जमा पानी नगर निगम के दावों के पोल खोल रहा है। शहर में कई दिनों से लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। गुरुवार तड़के बारिश होने पर शहर की गलियों में जलभराव हो गया। जल निकासी की सही सुविधा न होने के कारण सुनहरा के सरस्वती विहार की गलियों में बरसाती पानी जमा हो गया। स्थानीय निवासी नीटू का कहना है कि इस बारे में पार्षद को भी बताया गया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। सोनू कश्यप ने बताया कि मेयर गौरव गोयल चुनाव से पहले आए थे और समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला। आशीष चौधरी, देवेंद्र, शादीराम, नितिन धीमान सभी का कहना है कि जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए सबको कहकर देख लिया लेकिन अभी तक भी कुछ नहीं हुआ। लोगों की चिंता अब मानसून काल में ज्यादा बारिश को लेकर है। वहीं, आईआईटी रुड़की स्थित कृषि मौसम वेधशाला के अनुसार रुड़की में तीस, लक्सर में 11 और नारसन में 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
National Warta News