
देहरादून (संवाददाता)।इकोग्रुप देहरादून एवं आईटीबीपी द्वारा वृक्षारोपण आज दिनांक 12 जुलाई को प्रातः 9.00 बजे से आईटीबीपी परिसर, सीमाद्वार में किया गया जिसमें 150 फलदार वृक्ष, अनार, आंवला , जामुन , अमरूद आदि लगाए गए । इस अवसर पर ईकोग्रुप सेआशीष गर्ग , संजय भार्गव ,भारत शर्मा ,राकेश भारद्वाज, राकेश जुयाल,ए के मेहता, एस बी गर्ग आदि उपस्थित रहे ओर आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर पोधे लगाए।
इस अवसर पर सेक्टर हेड क्वार्टर, सीमाद्वार देहरादून आईटीबीपी के श्री नीलभ किशोर IPS, महानिरीक्षक उत्तरी सीमा ITBP, श्रीमती अपर्णा कुमार IPS Dy महानिरीक्षक SHQ, DDN, ITBP, डॉ। V. L. N. ठाकुर, कमांडेंट / Vet, SHQ, DDN, ITBP उपस्थित रहें
इकोग्रुप देहरादून द्वारा जुलाई माह में वृक्षारोपण की मुहिम चलाई जा रही है साथ ही कूड़ा प्रबंधन पर भी जागरूकता अभियान बड़े स्तर पर चलाए जा रहे है जो पर्यावरण को बचाए रखने में सहायक रहेंगे । आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इको ग्रुप को इस महत्वपूर्ण मुहिम के लिए धन्यवाद दिया गया ओर भविष्य में भी इसी प्रकार के अभियान चलाने का आह्वान किया।
National Warta News