मुख्यमंत्री ने दिये डीएम को शहर में जलभराव की समस्या के समाधान के निर्देश
-जलभराव की समयाओं के सम्बन्ध में विधायक हरबंश कपूर ने की मुख्यमंत्री से भेंट

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी देहरादून को शहर में जल भराव की समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने विशेषकर टीचर कॉलोनी गोविन्दगढ, मित्र लोक कॉलोनी की जल भराव आदि की समस्याओं का निराकरण सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर अविलम्ब समाधान के निर्देश दिये हैं।
सोमवार को देर सांय विधायक हरबंश कपूर ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र से भेंट कर क्षेत्र की जल भराव की समस्याओं आदि से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने विशेष रूप से टीचर कॉलोनी गोविन्द गढ एवं मित्र लोक कॉलोनी में गत दिवस भारी बारिश के कारण इस क्षेत्रों में हुए जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को शहर के विभिन्न क्षेत्रों की जल भराव आदि की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिये। इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।
National Warta News