
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई, ईडी और एनसीबी जांच में लगी हुई हैं। ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को रविवार सुबह एनसीबी ने समन दिया और पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाया था। रिया चक्रवर्ती एनसीबी दफ्तर पहुंच गई हैं और पूछताछ जारी है। रिया चक्रवर्ती के भाई और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेजा जा चुका है। शनिवार को सुशांत के निजी सहायक दीपेश सावंत को भी एनसीबी ने अरेस्ट कर लिया है। आज उनकी कोर्ट में पेशी होगी। वहीं दूसरी तरफ शनिवार को सुशांत की बहन मीतू सिंह सीबीआई की टीम, एम्स की टीम के साथ सुशांत के घर पहुंची। जहां सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव को भी लाया गया। एक बार फिर क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया। सीबीआई ने सुशांत की बहन मीतू, दोस्त महेश शेट्टी और संदीप सिंह से भी पूछताछ की।
National Warta News