
देहरादून / नैनीताल (सू0 वि0)। नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद के बीडी पाण्डे चिकित्सालय (महिला) का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने चिकित्सालय के प्राइवेट वार्ड के तीन कक्षों के निर्माण के लिए तीस लाख की धनराशि भी जारी की। उन्होंने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तीन माह की समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय में रास्ता मरम्मत, चिकित्सालय का सौन्दर्यीकरण, लेवर रूम व शिशु कक्ष, आईपीडी वार्ड में सुधारकार्य, आशाघर, चिकित्सालय के भीतर विद्युत लाइन मरम्मत एवं विद्युत संयोजन व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए।
National Warta News