Breaking News
awedh hathiyar

अवैध हथियार रखने के आरोप में 25 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

awedh hathiyar

कीव  । यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोवस्क क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा, एक विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आपराधिक समूह के लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने नोवोमोसकोव्स्क शहर की जा रहे कारों के एक काफिले को रोका। सात कारों में सवार लगभग 25 पुरुष और महिलाओं गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इन लोगों के पास से बंदूकें तथा एक कार्बाइन बरामद हुयी है। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया है, जिसके तहत अधिकतम सात साल कैद की सजा का प्रावधान है। 

 

 

Check Also

पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित हरेला पर्व : नीलम बिजल्वाण

-नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोप हर्षोल्लास से मनाया ऋषिकेश, दीपक …

Leave a Reply