Breaking News
eletricity

ऊर्जा निगम की अनदेखी के चलते एक दर्जन गांवों में 3 दिन से पसरा अंधेरा

eletricity

विकासनगर  (संवाददाता) । ऊर्जा निगम की अनदेखी के चलते विकासखंड के एक दर्जन से अधिक गांवों में तीन दिन से अंधेरा पसरा हुआ है। सर्दी के मौसम में ग्रामीणों को बिना लाइट के खासी दिक्कतें उठानी पड़ीं। ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों से जल्द आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की है। कालसी विकासखंड के कोटी, लेल्टा, जडाना, डिमोऊ, देसोऊ आदि करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में मंगलवार सुबह लाइट गुल हो गई थी। जिसका गुरुवार शाम तक भी कोई अता पता नहीं। लाइट न होने से ग्रामीणों के घरेलू काम काज से लेकर सरकारी कार्यालयों व बैंकों आदि में काज काज प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं, सर्दी भरी रातों में लोगों को लालटेन व दीये के सहारे रातें काटनी पड़ रही हैं। ग्रामीण संतराम, कर्म सिंह, संदीप सिंह, गजेन्द्र सिंह आदि का कहना है कि तीन दिन से लाइट न होने से खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। जहां एक ओर लोगों को अंधेरे में रातें गुजारनी पड़ रही हैं। वहीं, मोबाइल फोन तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। बताया कि इस सम्बंध में मंगलवार को ही विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था। लेकिन, तीसरे दिन भी लाइट सुचारू नहीं हो सकी। उन्होंने निगम अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश भी प्रकट किया। कहा कि यदि जल्द गांवों की लाइट सुचारू न हुई, तो निगम को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उधर, संपर्क करने पर जेई केसी चौहान ने बताया कि लाइन को ठीक करने का काम चल रहा है। जल्द आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी।

Check Also

संस्कृति विभाग ने लोक सांस्कृतिक दलों एवं एकल लोक गायको को मचीय प्रदर्शन के आधार पर सूचीबद्ध

देहरादून (सू0वि0)। संस्कृति विभाग, उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के लोक सांस्कृतिक दलों एवं एकल लोक गायको …

2 comments

  1. Excellent write-up

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *