
देहरादून (ब्यूरो)। डीएवी पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 11वीं जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद के शुभम सेमल्टी ने एनएसयूआई के विकास नेगी को 35 वोट से हराया, जबकि नोटा पर 37 वोट पड़े। महासचिव पद पर आर्यन के आकाश गौड़ ने सत्यम संगठन के अरविंद चौहान को 344 वोट से हराया। जीत के बाद एबीवीपी और आर्यन से जुड़े छात्रों ने बारिश के बावूजद विजय जुलूस निकाला। उत्तराखंड के सबसे बड़े पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव पर राजनैतिक दलों की नजरें भी टिकी हुई थी। देहरादून में को कॉलेज एमकेपी पीजी कॉलेज और एसजीआरआर पीजी कॉलेज में एबीवीपी को हराकर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में डीएवी के नतीजे कई मायनों में अहम हो गए थे। यहां गुरुवार को मतदान हुआ था। 52 फीसदी छात्रों ने वोटिंग की थी। शुक्रवार सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई। जिसमें विद्यार्थी परिषद ने जीत दर्ज की। एनएसयूआई ने गुटबाजी के बावजूद कड़ी टक्कर दी। एनएसयूआई के बागी उम्मीदवार को सौरभ ममगाईं 700 वोट प्राप्त किए।
National Warta News