
देहरादून । सोमवार को भारतीय सैन्य अकादमी परिसर में दो अण्डरपासों के शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आईएमए परिसर का भ्रमण कर आईएमए द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आईएमए स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण रत युवा कैडेटों से भी मुलाकात कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने आई.एम.ए. के विभिन्न परिसरों के निरीक्षण के दौरान कहा कि आई.एम.ए. की विशिष्ट पहचान रही है। उत्तराखण्ड को अपने इस विश्व स्तरीय संस्थान पर गर्व है। आई.एम.ए. के समादेशक ले.ज. जयवीर सिंह नेगी ने इस अवसर पर अपने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आई.एम.ए के ऐतिहासिक महत्व एवं उच्च सैन्य प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं आदि की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग।

National Warta News