पणजी। भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर के इलाकों में जारी तनाव के बीच केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गोवा में पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि अब जैसा सवाल सामने आएगा, वैसा जवाब दिया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके दुनिया को बता दिया कि कोई भारत की सीमाओं से छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। गृह मंत्री शाह ने भारत सरकार की बदली हुई रणनीति को फिर से साफ करते हुए कहा कि पहले केवल बातचीत होती थी, लेकिन अब जैसा सामने से सवाल आएगा, वैसा ही जवाब दिया जाएगा। आपको बता दें कि भारतीय सेना ने उरी, पठानकोट और गुरदासपुर में आतंकवादी हमलों के जवाब में सितंबर २०१६ में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस दौरान, पाकिस्तान में कई आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया गया। उरी हमले के ११ दिन बाद २९ सितंबर २०१६ को सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। इसके अलावा, साल २०१९ में भी भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों पर बम बरसाए गए थे। बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर किए गए इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे। अमित शाह ने विश्वास जताया कि गोवा में सत्तारूढ़ भाजपा अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि गोवा और केंद्र में भाजपा की ”डबल इंजन” सरकार से राज्य के विकास में मदद मिलेगी। दक्षिण गोवा के धारबंदोरा गांव में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) की आधारशिला रखने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि १५ नवंबर से चार्टर्ड उड़ानें गोवा में पहुंचनी शुरू हो जाएंगी।
Check Also
29 दिन में 4.51 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन
-नेशनल वार्ता ब्यूरो -अमरनाथ यात्रा ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा जम्मू । 29 जून …