Breaking News

विधानसभा अध्यक्ष एवं कृषि मंत्री ने बीमा रथ को दी हरी झण्डी

-बीमा रथ के जरिए किसानों को मिलेगी फसल बीमा की जानकारी

रायपुर (जनसंपर्क विभाग)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज कृषि मंत्री के निवास से बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 15 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रमण करेगा और किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक करेगा। उल्लेखनीय है कि रबी मौसम वर्ष 2022 में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत १ से ७ दिसंबर के मध्य चौथा फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा हैं। इस सप्ताह के अंतर्गत किसानों को फसल बीमा से होने वाले लाभ, साथ ही फसल बीमा लेने की प्रक्रिया और लाभार्थी किसानों की कहानियों की जानकारी दी जाएगी, ताकि फसल बीमा की लाभ से कोई भी कृषक वंचित न रहे, अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सके। गौरतलब है कि दोनों बीमा योजना से लाभ लेने की अंतिम तिथि15 दिसंबर 2022 है। इस बीमा रथ के माध्यम से किसानों को तय तिथि तक फसल बीमा योजना का लाभ लेने की अपील की जाएगी। इस अवसर पर अपर संचालक कृषि अभियांत्रिकी जी.के. पीढ़िहा, अपर संचालक उद्यानिकी भूपेन्द्र पाण्डेय, संयुक्त संचालक कृषि  बी.के. मिश्रा, उप संचालक कृषि रायपुर आर.के. कश्यप एवं कृषकगण उपस्थित थे।

Check Also

Korba: शांतिपूर्ण मतदान पर एसपी ने बधाई दी, गुलाबी आंखे गाना गाकर समा बांधा, अफसर झूमकर नाचे

Korba जिले में मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होने के बाद प्रत्याशी अपने घरों में …