देहरादून (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। सेंट जोजफ्स एकेडमी (एसजेए) की एलुमनी एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा (एजीएम) में नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। एजीएम में सर्वसम्मति से प्रवीण चंदोक को अध्यक्ष चुना गया।
शनिवार को एसजेए एलुमनी एसोसिएशन के चुनाव निवर्तमान अध्चक्ष अजय गोयल व एकेडमी के प्रधानाचार्य व एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रदर जयसलीन की उपस्थिति में संपन्न कराए गए। अध्यक्ष पद के अलावा अन्य पदों पर भी सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर समरांत विरमानी, आलोक जैन, सचिव पद पर समीर उनियाल, कोषाध्यक्ष पद पर अभिनव गोयल का चुनाव किया गया। वरिष्ठ एलुमनी राजीव नांगिया समेत तमाम सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। इस इस अवसर पर विभिन्न पूर्व छात्र उपस्थित रहे और आपस में अनुभव भी साझा किए गए।
Check Also
द पॉली किड्स देहरादून ने अपना वार्षिक समारोह 2024 मनाया
-नेशनल वार्ता ब्यूरो देहरादून। द पॉली किड्स मोहकमपुर जोगीवाला, और बंजारावाला ने अपना वार्षिक …