Breaking News
15335 98

भोजन माताओं को हटाये जाने का प्रयास : कमला जोशी

15335 98

चमोली (संवाददाता)। बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंची भोजन माताओं ने भोजन माताओं को हटाये जाने का विरोध करते हुए उनके मानदेय व बोनस को यथाशीघ्र भुगतान किये जाने की मांग की। भोजनमाता संगठन की जिलाध्यक्ष कमला जोशी ने कहा कि एक लंबे समय से भोजनमाताएं जिले की विभिन्न विद्यालयों में अपनी सेवाऐं देती आ रही हैं लेकिन उन्हें हटाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि ऐसा होता है तो गरीब परिवार से जुड़ी भोजनमाताओं के सामने आर्थिक संकट पैदा हो जायेगा। वहीं सरकार ने दीपावली पर भोजन माताओं को बोनस देने की घोषणा की थी जो अभी तक नहीं मिला है साथ ही अक्तूबर माह से उनका मानदेय का भुगतान भी नहीं किया गया है। जिससे की वे आर्थिक संकट से जूझ रहीं हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को दिए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि भोजन माताओं को न हटाया जाए तथा उनके बोनस व मानदेय का भुगतान शीघ्र किया जाए। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में भोजन माताएं मौजूद थीं।

Check Also

उत्तराखंड में फिल्म निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक दिवसीय कार्यशाला

एनएफडीसी-यूएफडीसी की संयुक्त कार्यशाला में नीतिगत सुधार, अवसंरचना और क्षेत्रीय सिनेमा की संभावनाओं पर रहा …

Leave a Reply