
पिथौरागढ़ (संवाददाता)। पिथौरागढ़ में नेहरू युवा केंद्र ने विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। एनवाईके जिला समन्वयक धुव्र डोगरा के नेतृत्व में देवलथल और अड़कनी में कार्यक्रम किया गयया। धु्व्र ने जनसंख्या नियंत्रण एवं एड्स को लेकर विस्तार से जानकारी दी। प्रधान शंकर सामंत, रेनू आर्या, दीपा टम्टा ने भी विचार रखे। इस दौरान क्षेत्र के युवाओं को खेल सामग्री बांटी गई।
National Warta News