Breaking News
FTY656

नंदा राजजात यात्रा की सुंदर झांकी निकाली

FTY656

देहरादून (संवाददाता)। एसजीआरआर स्कूल पटेलनगर के वार्षिकोत्सव में उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति के रंग देखने को मिले। छात्र-छात्राओं ने नंदा राजजात यात्रा की सुंदर झांकी निकाली। इस दौरान हुई प्रतियोगिताओं में ऑल ओवर ट्रॉफी टैगोर सदन के नाम रही। बुधवार को वार्षिकोत्सव का शुभारंभ सीबीएसई क्षेत्रीय निदेशक रणवीर सिंह ने ब्रहमलीन महंत इंद्रश चरण दास की प्रतिमा पर माल्यापर्ण और दीप जलाकर किया। उन्होंने एसजीआरआर एजुकेशन मिशन की ओर से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। बच्चों ने स्वागत और प्रभु वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हिंदी, गढ़वाली, कुमांउनी, पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती गीत और नृत्य की धूम रही। सुंदर प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। नवरस विषय पर नाटिका मंचन हुआ। इसमें अशोका सदन प्रथम और शिवाजी द्वितीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम में मिशन के सदस्यों ने वाहन चालक बलवीर सिंह राणा की मिशन में 25 वर्ष सेवाएं पूरी करने पर सम्मानित किया। इस मौके पर मिशन के आरएस डोभाल, सीएस पयाल, एचएस शर्मा, प्रधानाचार्य राजेश अरोड़ा, संदीप नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply