Breaking News
arvind

शिक्षा मंत्री के वार्ड में हारी भाजपा

arvind

रूद्रपुर  (संवाददाता)। गूलरभोज नगर पंचायत का परिणाम पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में जाता लेकिन मतदाताओं ने बता दिया कि कभी न कभी की गयी छोटी सी गलती का भी परिणाम भुगतना पड़ता है। गूलरभोज नगर पंचायत में सात वार्ड हैं जिनमें से आज परिणाम आने के बाद 6 वार्ड भाजपा के पक्ष में गये जहां भाजपा प्रत्याशियों ने अपने विरोधी उम्मीदवार को कड़ी शिकस्त दी लेकिन वार्ड 3 जो शिक्षामंत्री अरविंद पांडे का गृहक्षेत्र है जहां से भाजपा ने अपना प्रत्याशी निशा को उतारा था लेकिन कांग्रेस की निर्मला देवी ने निशा को 43 मतों से मात देकर सबको चैंका दिया। कमोबेश यही स्थिति दिनेशपुर के वार्ड 6 की भी रही कि जहां पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विजय मंडल की पुत्रवधू पायल मंडल को कांग्रेस की कानुप्रिया ने 80 मतों से शिकस्त दी।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में उत्तराखंड की लोक कला व संस्कृति की संवाहक बनेगी पूनम और गायत्री….

28,सितंबर,2025 से 5 अक्टूबर 2025 तक ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय गर्ल गाइड जंबोरी आयोजित की जा …

Leave a Reply