Breaking News

खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए अभियान चलाया जाएः मुख्य सचिव

-मुख्य सचिव ने ली खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के सम्बन्ध में बैठक

देहरादून (सू0 वि0) । मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने मंगलवार को सचिवालय में खाद्य पदार्थों में मिलावट के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों को लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए सख्त कदम उठाते हुए, इसे राज्य की प्राथमिकता बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए अभियान चलाया जाए। यह अभियान सिर्फ त्यौहारी सीजन को देखते हुए न हो, बल्कि इसे नियमित आधार पर चलाया जाए।

मुख्य सचिव ने फूड टेस्टिंग लैब बढ़ाए जाने के दिए निर्देश

मुख्य सचिव ने कहा कि अभी राज्य में एक ही फूड टेस्टिंग लैब है, जो कि रूद्रपुर में है। उन्होंने अधिकारियों को देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में भी फूड टेस्टिंग लैब खोले जाने के नर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गढ़वाल एवं कुमाऊं हेतु एक-एक मोबाईल फूड टेस्टिंग लैब की व्यवस्था भी की जाए। साथ ही, फूड एडल्ट्रेशन को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलायी जाए। उन्होंने कहा कि जब तक इसके प्रति आमजन जागरूक नहीं होगा तब तक फूड एडल्ट्रेशन को रोकना आसान नहीं होगा।

मिलावट को रोकने के लिए बनाए गए नियमों का अनुपालन हो सुनिश्चित

मुख्य सचिव ने होटल व्यवसायियों को स्वच्छता रेटिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाए, इसके लिए होने वाले व्यय को सरकार द्वारा वहन किए जाने हेतु प्रस्ताव लाया जाए। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए बनाए गए नियमों और मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए पोर्टल बेस्ड मॉनिटरिंग की जाए। होटल व्यवसायियों को इसके लिए जागरूक किया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि नियमित जांच और कठोर कार्रवाई के अभाव में मिलावट पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता। इसके लिए लगातार सघन निरीक्षण अभियान के साथ ही मिलावटखोरों पर सख्त कानूनी कार्रवाई कर उदाहरण पेश किया जाए ताकि लोगों में मिलावटखोरी के प्रति भय हो, और इसे रोका जा सके।
इस अवसर पर सचिव श्री अमित नेगी एवं कमिश्नर फूड सेफ्टी डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023

-नेशनल वार्ता ब्यूरो     देहरादून। उत्तराखण्ड़ प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज …

25 comments

  1. mojmelimajmuea.com
    열 에너지를 생성할 수 있다면… 어떻게 적용할 수 있습니까?

  2. sm-online-game.com
    Fang Jifan이 말하면서 그는 주위를 둘러보고 Hanlin을 바라 보았습니다.

  3. mega-casino66.com
    Xiao Jing은 진흙 속에 무릎을 꿇고 눈물을 짜내려고 노력했습니다.

  4. dota2answers.com
    Li Chaowen은 무의식적으로 “당신은 … 당신이 와야합니다. “라고 말했습니다.Li Chaoxian은 마음 속으로 한숨을 쉬었습니다. 예상대로 삼촌과 함께 평생 평온할 것입니다.

  5. mega-casino77.com
    이 말을 듣고, 그는 졸개들에게 요리될 것 같았다.

  6. very good jon mate. very useful tahnxss Bahis Com Site Login => https://bitly.com/bahiscom3

  7. ttbslot.com
    Shen Wen은 격렬하게 몸을 떨었고 갑자기 기분이 좋지 않았습니다.

  8. qiyezp.com
    이런 식으로 Fang Jifan의 내기는 작지 않습니다.

  9. sandyterrace.com
    하지만 지금은 통계부가 사실상 공장 경비와 검열 업무를 담당하고 있다.

  10. sandyterrace.com
    Hongzhi 황제는 눈살을 찌푸리는 것을 도울 수 없었습니다. “왜, 문제가 무엇입니까?”

  11. thewiin.com
    그들은 만 단어로 된 책을 읽었지만 이것은… 아마도 십만 단어가 있을 것입니다.

  12. buysteriodsonline.com
    이동양은 손을 등 뒤로 한 채 침착하게 방을 나갔다.

  13. onair2tv.com
    “이미 알고 있습니다.” 왕수인은 침착하게 “당신은 말을 아주 잘합니다.”라고 말했다.

  14. werankcities.com
    Hongzhi 황제는 “왜, Ji Fan의 의견은 무엇입니까? “라고 말했습니다.

  15. buysteriodsonline.com
    “아, 네, 한 가지 더 있습니다.” Fang Jifan은 그들을 유쾌하게 바라 보았습니다.

  16. onair2tv.com
    오랜 역사를 가진 나라라면 무수히 많은 먹는 방법을 터득할 수 있을 것입니다.

  17. game1kb.com
    참으로 기이하고 황당한 세상입니다.

  18. veganchoicecbd.com
    Fang Jifan이 응답하지 않는 것을보고 그는 비틀 거리며 얼굴을 가리고 통제 할 수없이 울었습니다.

  19. k8 カジノ ボーナス
    情報が豊富で非常に役立ちました。これからも読み続けます。

  20. ihrfuehrerschein.com
    사실… 합스부르크의 오스트리아 왕도 동시에 이 문제를 고려하고 있었습니다.

  21. animehangover.com
    이번에는 무수한 포탄이 집합 장소에 정확히 떨어졌습니다.이번에는… 울지도 못하는 사람들이 많았다.

  22. k8 ミニゲーム
    読者のニーズに応える実用性の高い内容が素晴らしい!

  23. k8 かじ の
    とても興味深い内容でした。読むのを楽しみにしています。

  24. k8 カジノ スロット
    素晴らしい内容と素敵な書き方で、非常に楽しめました。

  25. k8 カジノ 入金 クレジットカード
    この実用的な記事のおかげで、多くのことを学べました。ありがとうございます。

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *