ऋषिकेश (दीपक राणा) । ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर ऋषिकेश से शादी की खरीदारी कर वापस घर जाते समय तोता घाटी के पास कार अनियंत्रित होकर ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्य शामिल हैं पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मुश्किल वह कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग तहसील प्रशासन और थाना पुलिस को करीब 7:00 बजे सूचना मिली थी तोता घाटी के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई है। जिसके बाद एसडीआर एफ की टीम व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची वही कार संख्या यूपी 15 डीएल 1061 गहरी खाई में गिरी दिखी पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने खाई में जाकर रेस्क्यू अभियान चलाया मोके पर तहसीलदार एमएस बर्थवाल भी मोजुद थे उन्होंने ने बताया कि तोता घाटी से आगे सफेद पहाड़ के पास यह दुर्घटना हुई है दुर्घटना में मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है जिसमें पिंकी 25 पुत्री त्रिलोक सिंह भागीरथी देवी 36 पत्नी प्रताप सिंह मंजू 12 पुत्र प्रताप सिंह विजय 15 पुत्र प्रताप सिंह प्रताप सिंह 40 पुत्र देव सिंह सभी निवासी ग्राम बाघ तहसील थराली जिला चमोली के रहने वाले हैं। तहसीलदार ने बताया कि यह सभी लोग शादी से के खरीदारी कर वापस थराली जा रहे थे जिसमें कि उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया रेस्क्यू अभियान में थाना देवप्रयाग के एसएस आई अनिरुद्ध मैथानी व एसडीआरएफ के जवान आदि शामिल रहे ।
National Warta News