Breaking News
atm india 4656544465

रानीखेत में फिर गहराया नगदी संकट

atm india 4656544465

अल्मोड़ा (संवाददाता)। धनतेरस के बीच पर्यटन नगरी में एक बार फिर नगदी का संकट गहराने लगा है। नगर के विभिन्न एटीएम शोपीश बनने लगे हैं। हालांकि शुक्रवार को कुछ एटीएमों में नगदी उपलब्ध रहीं, लेकिन अधिकांश एटीएम में कैश समाप्त होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इक्का-दुक्का एटीएमों में नगदी रही भी तो वहा ग्राहकों की लंबी कतार लगी रही। त्योहारी सीजन के बीच नगर में अधिकतर नगदी का संकट गहराना आम बात है। इन दिनों दिवाली के लिए क्षेत्र भर से खरीदारी के लिए नगर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। प्रवासी भी बड़ी तादात में पहुंच रहे हैं। धनतेरस में भी नगर में पूरा दिन भीड़-भाड़ रही। इस दौरान लोगों को नगदी की समस्या से जूझना पड़ा। शुक्रवार को नगर के अधिकांश एटीएम कैशलैस रहे। कुछ ही एटीएम में नगदी रहीं, जिन इक्का दुक्का एटीएम में नगदी उपलब्ध भी हुई तो वहां ग्राहकों को लंबी लाइन लगानी पड़ी। लोगों को कैश के लिए पूरा दिन इधर-उधर भटकना पड़ा। एटीएम की लाइनों में भी लोगों का काफी समय बर्बाद हुआ।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply