Breaking News
school

स्कूल खुद अवकाश घोषित कर सकेंगे

school

देहरहादून (संवाददाता)। ज्यादा बारिश हुई तो स्कूल बंद रहेंगे। क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने की स्थिति में शिक्षक, संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को पूर्व सूचना देकर स्कूल में अवकाश घोषित कर सकेंगे। विभाग ने ऐसी स्थिति में अभिभावकों को भी बच्चों को स्कूल न भेजने को कहा है। मानसून काल के लिए शिक्षा महानिदेशक आर मीनाक्षी सुंदरम ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी को सुझाव जारी किए हैं। कहा गया कि यदि स्कूल के क्षेत्र में ज्यादा बारिश हो रही हो तो शिक्षक अपने खंड शिक्षा अधिकारी को सूचना देकर, खुद स्कूल में छुट्टी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए पहले अभिभावकों तक जानकारी पहुंचानी जरूरी होगी। साथ ही यदि स्कूल में छात्रों के पहुंचने के बाद बारिश के चलते अवकाश किया जाता है तो शिक्षक बच्चों के सुरक्षित घर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। खतरनाक गाड़ गदेरे उफान पर हों या भूस्खलन की आशंका हो तो ऐसी स्थिति में अभिभावक बच्चों को स्कूल न भेजें।
दून में बारिश से सड़कों पर जलभराव
बुधवार शाम को हुई बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव हुआ। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई। राहगीरों को सड़क में भरे पानी से बचकर निकलना पड़ा। बारिश के चलते डालनवाला थाने के पास सड़क पर काफी पानी भर गया। इससे वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। कर्जन रोड में भी नाली चौक होने से पानी सड़क पर आ गया। ऐसे ही लैंसडौन चौक में भी पानी भरा। वहीं सुभाष रोड, रायपुर रोड, चूना भट्टा, सहस्रधारा रोड, कान्वेंट रोड, पंत रोड और दून क्लब के सामने जलभराव से लोगों को परेशानी हुई।  डीएम ने बारिश को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया  चार से सात जुलाई के बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसे लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने जिले के सभी विभागों को संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट पर रहने को कहा गया है। 

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply