Breaking News
Government Girls Polytechnic Almora

पॉलीटेक्निक संस्थानों की प्रवेश परीक्षा संपन्न

Government Girls Polytechnic Almora

अल्मोड़ा (संवाददाता)। पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए सोमवार को भी विभिन्न ट्रेडों के लिए प्रवेश परीक्षा कराई गई। दूसरे दिन केवल राजकीय महिला पॉलीटेक्निक केंद्र में ही प्रवेश परीक्षा संपन्न कराई गई। जिसमें होटल मैनेजमेंट समेत पांच ट्रेडों के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में कराई गई। पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे व दूसरी पाली की परीक्षा दो से चार बजे के बीच संपन्न कराई गई। पहली पाली में पीजीडीसीए में आठ अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें सभी अभ्यर्थी उपस्थित रहे। होटल मैनेजमेंट ट्रेड के लिए पंजीकृत 72 अभ्यर्थियों में से 56 ने परीक्षा दी। जबकि 16 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा एमओएमएसपी के लिए पंजीकृत 68 अभ्यर्थियों में से 63 ने परीक्षा दी। पांच अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में लेटरल इंट्री के लिए 87 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 74 ने परीक्षा दी। इस ट्रेड में 13 अनुपस्थित रहे। टैक्सटाइल ट्रेड के लिए 65 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 52 ने परीक्षा दी। 13 अभ्यर्थी इस ट्रेड की प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जोनल अधिकारी व राजकीय महिला पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य एए हाशमी ने बताया कि दोनों पालियों में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न की गई।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply