Breaking News

Raipur : बेमेतरा में कांग्रेस प्रत्याशी रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव, मामला दर्ज

नवागढ़, बेमेतरा जिले से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रूद्र कुमार के काफिले पर पथराव हुआ है। अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार करने के लिए वे ग्राम झाल गए। रात करीब 10 बजे, वापसी के दौरान गांव के बाहर कुछ अनजान लोगों ने हमला किया। गुरु रुद्रकुमार की गाड़ी का शीशा इसके परिणामस्वरूप टूट गया। उनके काफिले में तीन वाहन चल रहे थे।

बेमेतरा की एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि गुरु रुद्र कुमार, नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी, के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला किया जब वह एक कार्यक्रम में थे। मामला दर्ज कर लिया गया है और इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अंधेरे में अचानक एक धक्का से गाड़ी के शीशे टूट गए। हमले के बाद उनके साथियों ने नवागढ़ थाना में शिकायत की। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। गुरु रुद्रकुमार फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। साथ ही, आज गुरुवार को उनका प्रचार कार्यक्रम देर रात 12 बजे जारी किया गया है। आज वे 13 गांवों में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे।

गुरु रुद्र कुमार वर्तमान में अहिवारा से कांग्रेस के विधायक व पीएचई मंत्री भी हैं। इस बार वे बेमेतरा जिले के नवागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। अब तक चुनाव में उनकी दो बार विधानसभा सीट बदल चुकी है।

Check Also

जयपुर को टॉप 5 वैश्विक पर्यटन शहरों में मिली जगह

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर को ट्रैवल + लीजर वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स 2025 की …