
ऋषिकेश (संवाददाता)। राष्ट्रीय फेरी नीति लागू करने व तहबाजारी के ठेके के विरोध में लघु व्यापारियों ने 20वें दिन भी धरना जारी रखा। इस दौरान थोक मंडी समिति ने भी धरने को समर्थन दिया। शनिवार को जनसरोकार मोर्चा ऋषिकेश, जन विकास मंच और फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति और लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े फुटकर व्यापारियों ने 20वें दिन भी नगर निगम परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। फल सब्जी थोक मंडी के अध्यक्ष अनिल खुराना तथा सचिव चंद्रप्रकाश चौरसिया ने धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम स्तर पर राष्ट्रीय फेरी नीति लागू होती है। लेकिन नगर निगम ऋषिकेश में फेरी नीति लागू नहीं करके तहबाजारी को ठेके पर नियम विरुद्ध दिया गया है। जिसकी प्रताडऩा फुटकर फल व सब्जी विक्रेता, रेडी-पटरी खोखे वाले भुगत रहे हैं। पूर्व सभासद राहुल शर्मा ने कहा कि नगर निगम के सभी अवैधानिक कार्यों को ऋषिकेश की जनता देख रही है। मौके पर मोर्चा संयोजक रामकृपाल गौतम, मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, फल एवं सब्जी फुटकर सब्जी मंडी अध्यक्ष राजू गुप्ता, अवधेश राजभर, किशन गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, कीमत लाल गुप्ता, गणेश गुप्ता, हरिओम साहनी, भरत साहनी, राकेश गुप्ता, सोनू गुप्ता, राजेश गुप्ता, कैलाश चंद, राधा कृष्ण, साहनी हरिहर, सुभाष, श्रीराम साहनी, महेश कुमार, अनूप कुमार, राम वचन गुप्ता, सुभाष चंद्र बैरागी, हेमंत कुमार, दीपक गुप्ता, अनिल गुप्ता, राजनाथ गुप्ता, गोपाल दास पायल, मुसाफिर प्रसाद, श्रीनिवास, कपिल राठी, विक्रम सिंह राजपूत, विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे।
National Warta News