Breaking News

युवक का शव मालगाड़ी के इंजन के ऊपर मिला, हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मर गया

दुर्ग के अंजोरा चौकी क्षेत्र के रसमडा स्टेशन में हड़कंप मच गया जब भिलाई से डोंगरगढ़ की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन पर एक अज्ञात युवक का शव पाया गया। युवक की आशंका है कि वह हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर मर गया। घटना की सूचना मिलते ही राजानांदगांव जीआरपी पुलिस और अंजोरा चौकी पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवा अभी शिनाख्त नहीं हुआ है।

रसमडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंजन में एक अज्ञात युवक का हाइटेंशन तार चपेट में आने से उसका शव जलकर राख हो गया। भिलाई से डोंगरगढ़ की ओर जा रही मालगाड़ी रसमडा रेलवे स्टेशन पर रुकी, जहां लोगों ने एक युवा के शव को मालगाड़ी के इंजन पर देखा। रेलवे और पुलिस को सूचना दी गई, फिर विद्युत सप्लाई को कुछ समय के लिए बंद करके इंजन के पेंटोग्राफ में फंसे युवक के शव को नीचे उतारा गया।

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …