Breaking News

Chhattisgarh चुनाव 2023: कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी ने 10 नेताओं को किया बाहर

एआईसीसी और पीसीसी के पंडरिया विधानसभा के चुनाव प्रभारी की रिपोर्ट में इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट बताती है कि ये सभी प्रत्याशी कांग्रेस के खिलाफ थे। इससे पार्टी का प्रदर्शन खराब हुआ है।

विधानसभा चुनाव में भितरघात को लेकर मंगलवार को कबीरधाम में जिला कांग्रेस कमेटी ने बड़ा कदम उठाया है। कमिटी ने राज्य युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष समेत दस प्रमुख नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। यह आदेश जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरीलाल साहू ने दिया है। इनमें से सभी नेता पंडरिया क्षेत्र से हैं।

हटाए गए लोगों में तुकाराम चन्द्रवंशी, प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष, सबसे प्रमुख हैं। इनमें वर्तमान में खेलूराम साहू ग्राम बासिनझोरी, मोहम्मद इदरिश ग्राम जमुनिया, चन्द्रभान सिंह (पप्पू ठाकुर) नगर पंचायत पंडरिया, जगतारण सिंह ग्राम गौरमाटी, रविकांत बैस ग्राम कड़कड़ा, राजेन्द्र मारकंडे ग्राम मगरवाह, ठाकुर राम वर्मा ग्राम नवापारा ग्राम पंचायत डोंगरिया, पालन बैस ग्राम दशरंगपुर और अशोक वैष्णव ग्राम डबरी शामिल है।

एआईसीसी और पीसीसी के पंडरिया विधानसभा के चुनाव प्रभारी की रिपोर्ट में इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट बताती है कि ये सभी प्रत्याशी कांग्रेस के खिलाफ थे। इससे पार्टी का प्रदर्शन खराब हुआ है।

Check Also

जनगणना को लेकर अधिसूचना जारी, 2 चरणों में होगी आबादी की गिनती

नईदिल्ली । केंद्र सरकार ने जनगणना को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। यह 2 …