Breaking News
program p1

चौधरी जी के विचारो को सार्थक करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि: ओमपाल राठी

program p1

देहरादून: उत्तराखंड जाट महासभा के समस्त कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने आज चौधरी चरण सिंह की 115वीं पुण्यतिथि को किसान दिवस के रूप में मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सभी ने उनके जीवन काल पर परिचर्चा करते हुए उनके योगदान को किसान व देशहित में बताया। शनिवार सुबह ग्यारह बजे उत्तराखंड जाट महासभा के किसानों ने चौधरी चरण सिंह चौक पर चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर सभी पधाधिकारियों व् कार्यकर्ताओं ने माला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना समस्त जीवन किसानों, दीन-दुखियों के हकों की लड़ाई में समर्पित कर

program p3

 दिया। उनका मानना था कि संपूर्ण भारतवर्ष की उन्नति गाँव, खेतों से होकर गुज़रती है और उनके यही विचारों को सार्थक करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेध महासचिव दरियाव सिंह तोमर ने कहा कि चौधरी जी जानते थे की देश का विकास कभी भी कमरे में बैठकर नहीं होगा इसलिए उन्होंने बुनियादी स्टार पर हर लड़ाई लड़ी। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को उनका हक़ दिलाने के लिए शासन प्रशासन को ग्रामीण स्तर का आईना दिखाया गया।  चौधरी चरण सिंह देश के पांचवे प्रधानमंत्री व तीसरे उपप्रधानमंत्री रहे। वह देश में गरीब किसानों के प्रतिनिधि माने जाते थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रशासन को आम किसानों से जोड़ने में एहम भूमिका निभायी।  इस अवसर पर एच पी एस तोमर ,राम ऋषि पाल जी, अशोक तोमर ,महावीर सिंह मलिक ,रमेश तोमर, हरिंदर बालियान, अजीत सिंह चौधरी ,सुखपाल सिंह राठी, योगेंद्र पाल सिंह ,सुधीर चौधरी ,ओम प्रकाश राठी ,संजीव मलिक ,चंद्रपाल राठी, विनोद मलिक अशोक चौधरी ,ओमवीर सिंह दहिया, अनुज तोमर ,जगबीर सिंह, कुलदीप चौधरी आदि ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

Check Also

Kendriya Vidyalayas Vis-A-Vis Government Schools of Uttarakhand

Chief Minister of Uttarakhand inaugurated a newly constructed building of PM Shri Kendriya Vidyalaya (KV) …

Leave a Reply