
चम्पावत (संवाददाता)। सूखीढांग के ग्रामीणों ने ऑलवेदर सड़क निर्माण कार्य में सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच को लेकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा उन्होंने डीएम और कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन भेजकर जांच करने की मांग की है। शनिवार को किसान मोर्चा पूर्व महामंत्री शंकर जोशी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था आरजीबीएल के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहना था कि चल्थी से बस्तिया तक जगह-जगह बनाए गए स्कबर और कॉजवे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। सड़क पर बिछाया गया डामर पूरी तरह से उखड़ गया है। गड्ढों में मिट्टी बिछाने का काम किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से बनाई गई दीवारें धराशाही हो चुकी हैं। कार्यदायी संस्था की ओर से मलबा और बोल्डर डंपिंग जोन में नहीं डाला जा रहा है। इससे वन संपदा को काफी नुकसान हो रहा है। जगह-जगह मलबा बिखरने से आवाजाही में दिक्कतें पैदा हो रही हैं। प्रदर्शन करने वालों में कृष्णानंद तिवारी, नंदाबल्लभ जोशी, बसंत बल्लभ, नरेंद्र जोशी, पूरन सिंह, मोहित गड़कोटी, नवीन चौधरी, चंचल सिंह, बालम सिंह, जोगा सिंह, हयात रात, नरेश जोशी आदि शामिल रहे।
National Warta News