Breaking News

ढालवाला: अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लालबहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल में बच्चों ने किया योग

देहरादून।  आज दिनांक 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारत स्काउट गाइड ब्लॉक मुख्य आयुक्त एवं खंड शिक्षा अधिकारी, नरेन्द्र नगर दीप्ति के आह्वान पर लाल बहादुर शास्त्री जूनियर स्कूल ढालवाला, ऋषिकेश, टिहरी गढ़वाल में योग दिवस का उद्घाटन बीआरसी महोदय व ब्लॉक आयुक्त  मनमोहन सिंह रांगड़ द्वारा किया गया तथा योग के महत्व प्रकाश डाला गया विद्यालय के प्रधानाचार्य  धनंजय सिंह रावत द्वारा योग क्रियाएं कराई गई वह योग के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला गया ब्लॉक सचिव भारत स्काउट गाइड जयराम कुशवाहा द्वारा सरल तरीके से योग करने के गुरु बताए गए और योगाचार्या समीक्षा ढोंढीयाल द्वारा भारत स्काउट गाइड के छात्रों से विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराए गए इस अवसर पर विद्यालय के सहायक अध्यापक वीरेंद्र दत्त ढोंडियाल, सहायक अध्यापक अनुराखी बौद्ध, भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड मीडिया प्रभारी  विश्व प्रकाश मेहरा, लिपिक राजेंद्र लिंगवाल, लिपिक अभिषेक पोखरियाल, परिचारक  रतन बहादुर वह अन्य छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

(प्रेषक – विश्व प्रकाश मेहरा भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड मीडिया प्रभारी)

Check Also

भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी सुपुत्री सारा तेंदुलकर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पधारीं साथ ही गंगा आरती में किया सहभाग

ऋषिकेश, दीपक राणा। भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी …