Breaking News
dm champavat

डीएम ने किया गोद लिए गांव निरीक्षण

dm champavat

चम्पावत (संवाददाता)। डीएम एसएन पांडेय ने गोद लिए गांव पखोटी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव में किए गए विकास कार्यों का जायजा लिया। डीएम ने अधिकारियों को विकासकार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। शनिवार देर शाम डीएम देवीधुरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पखोटी गांव पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। डीएम ने गांव में बनाए गए हौज, गूल, नौले, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। डीएम ने काश्तकारों से वार्ता कर उनकी खेती में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने गांव में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का भी जायजा लिया। ग्रामीणों ने डीएम को रास्तों, पेयजल सहित अन्य समस्याओं का समाधान करने की अपील की। डीएम ने ग्रामीणों को समस्याओं का समय रहते निस्तारण करने का आश्वासन दिया। डीएम ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए हल करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम शिप्रा जोशी, ग्राम विकास अधिकारी हितेश सिंह, पंचायत अधिकारी मनोज मेहरा, ऊषा राय, ईश्वर बिष्ट, गोकुल कोहली, नवीन, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply