Breaking News
678778bbvb

डीएम ने दिए शत- प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश

678778bbvb

उत्तरकाशी (सू0वि0)। अटल आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक लेते डीएम डा. आशीष चौहान ने लाभार्थियों के कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने डिप्टी सीएमओ तथा संबन्धित उपजिलाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर शीघ्र एक रोस्टर तैयार कर जनपद के विभिन्न गांवो में आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने रोस्टर के अनुसार ग्राम स्तर पर कैम्प लगाने के साथ ही पूर्ति निरीक्षक, आशा तथा सम्बन्धित विभागों के कार्मिकों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिये । उन्होनें सम्बन्धित विभाग को शत- प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश देते हुये कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना में किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए ।बैठक में डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान, डिप्टी सीएमओ सीएस रावत, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल सिंह मटूड़ा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply