Breaking News
Pipelines

पेयजल की पाइप लाइन हुई लीक

Pipelines

पौड़ी (संवाददाता)। मुख्यालय के अधिकांश कस्बों को पेयजल आपूर्ति करा रही नानघाट पेयजल योजना की पाइप लाइन मांडाखाल के समीप लीकेज होने से पानी सड़कों पर बह रहा है। ऐसे में ङ्क्षचता की बात यह है कि जल्दी ही योजना के पाइप को दुरुस्त न किया गया तो शहर के कई कस्बों में पानी की आपूर्ति काफी कम हो सकती है। कुछ दिन पूर्व ही नानघाट पेयजल योजना के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खामी के चलते शहर के कई कस्बों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई थी। अब एक बार फिर इस योजना की पाइप मांडाखाल के समीप लीकेज हो गई है। हालांकि जल संस्थान विभाग का दावा है कि लीकेज पाइप को जल्दी ही दुरुस्त कर लिया जाएगा।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में उत्तराखंड की लोक कला व संस्कृति की संवाहक बनेगी पूनम और गायत्री….

28,सितंबर,2025 से 5 अक्टूबर 2025 तक ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय गर्ल गाइड जंबोरी आयोजित की जा …

Leave a Reply