Breaking News

उत्तराखंड में कोरोना में बढ़ोत्तरी होने से पिछले 24 घंटे में सात मरीजों की मौत, 2813 नए केस

उत्तराखंड : प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2813 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सात कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। दूसरी ओर, शुक्रवार को ३०४२ मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में सामने आए २८१३ नए मामलों में अल्मोड़ा में १७०, बागेश्वर में ८७, चमोली में ६७, चंपावत में ७४, देहरादून में ९७८, हरिद्वार में ४२२, नैनीताल में २५७, पौड़ी में २०३, पिथौरागढ़ में ९६, रुद्रप्रयाग में ११३, टिहरी में ४९, ऊधमसिंह नगर में १९४ और उत्तरकाशी में १०३ मामले शामिल हैं। प्रदेश में अब ३०९२७ एक्टिव कोरोना केस हैं, जिनमें सर्वाधिक १४७६० केस देहरादून जिले के हैं। कोटद्वार नगर और आसपास के पर्वतीय क्षेत्र में २८ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि सिद्धबली मार्ग क्षेत्र में एक महिला, कालाबड़ क्षेत्र में एक युवक, एक महिला, एक किशोर, पदमपुर सुखरो में एक व्यक्ति, मनोहर नगर क्षेत्र में एक वृद्ध व एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।कुंभीचौड़ क्षेत्र में एक वृद्ध व एक महिला, सिगड्डी व हल्दूखाता क्षेत्र में एक-एक महिला, सिमलचौड़ क्षेत्र में एक महिला व एक युवक, गिंवाईस्रोत क्षेत्र में एक युवक, देवी रोड क्षेत्र में एक वृद्ध, एक वृद्धा, एक बच्चा व एक युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टीआरएच कौड़िया में एक व्यक्ति और दुगड्डा में एक युवक व एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply