Breaking News
elephant

हाथी का वीडियो बनाना एक युवक को पड़ा भारी

हाथी ने पटककर मार डाला

elephant

डोईवाला । डोईवाला क्षेत्र के कालूवाला के जंगल में हाथी का वीडियो बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। हाथी ने उसे पटककर मार डाला, जबकि दूसरा युवक जान बचाकर भाग गया। घटना आज दोपहर करीब एक बजे का है। पुलिस ने बताया कि विवेक कुमार (27 वर्ष) पुत्र एसके प्रेमी और पंकज भंडारी पुत्र हरीश भंडारी निवासी अहीर मंडी हाथीबड़कला देहरादून बाइक से कालूवाला के जंगल में आए। दोनों युवक जंगल में हाथी की वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे। इसी दौरान अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में पंकज भंडरी जान बचाकर कर भागने में सफल रहा, जबकि विवेक कुमार को हाथी ने पटक कर घायल कर दिया। शोर होने पर आस-पास के लोग मौके पर एकत्र हुए। उन्होंने हाथी को वहां से खदेड़ा। साथ ही विवेक को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Check Also

उत्तराखंड में फिल्म निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक दिवसीय कार्यशाला

एनएफडीसी-यूएफडीसी की संयुक्त कार्यशाला में नीतिगत सुधार, अवसंरचना और क्षेत्रीय सिनेमा की संभावनाओं पर रहा …

Leave a Reply