
पिथौरागढ़ (संवाददाता)। विभिन्न संगठन के लोगों ने काबीना मंत्री प्रकाश पंत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी । उनके चित्र पर माल्यार्पण कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। गांधी चौक में विभिन्न संगठनों ने काबीना मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर शोकसभा की। वक्ताओं ने कहा कि पंत हमेशा मृदुभाषी व्यवहार के लिए याद किए जाएंगे। पक्ष विपक्ष के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए वे हमेशा कार्य करते रहे। हर व्यक्ति के साथ आत्मीयता से मिलना उनकी दिनचर्या थी। सांगठनिक कौशल, संसदीय कार्य में वे हमेश निपुण रहे। उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसकी पूर्ति कर पाना फिलहाल संभव नहीं है। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, प्रेम सिंह बिष्ट, डीएन भट्ट, पीबी जोशी, तपन रावत, एमएल, डीएस भंडारी, कमेलश वल्दिया, हरीश रावत, गोपाल दत्त सती, अशोक भंडारी, निशांत अरोड़ा शामिल रहे।
National Warta News