Breaking News
Monsoon entered in Mp with heavy rain

बारिश के साथ आई तेज हवा के कारण चारे की फसल धराशाई

Monsoon entered in Mp with heavy rain

रूडकी ((संवाददाता))। शनिवार को बारिश के साथ आई तेज हवा के कारण चारे की फसल धराशाई हो गई। जिससे चारे का संकट पैदा होने के साथ किसानों की मुसीबते बढ़ेंगी। इलाके में किसान गन्ना, धान, गेहूं की फसल के अलावा पशुओं के चारे के लिए भी फसलें उगाते हैं। इस समय चारे के लिए ज्वार की फसल किसानों ने उगाई हुई है। शनिवार को तेज बारिश के साथ तेज हवा आई जिससे जवार की फसल जमीन पर लेट गई। किसान सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जमीन पर लेटी हुई फसल गल कर नष्ट हो जाएगी। इसके अलावा फसल की कटाई करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। किसान रतन सिंह, रामगोपाल आदि ने बताया कि चारे की फसल गिरने के कारण पशुओं के लिए चारे का संकट भी पैदा हो सकता है।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply