
रूडकी ((संवाददाता))। शनिवार को बारिश के साथ आई तेज हवा के कारण चारे की फसल धराशाई हो गई। जिससे चारे का संकट पैदा होने के साथ किसानों की मुसीबते बढ़ेंगी। इलाके में किसान गन्ना, धान, गेहूं की फसल के अलावा पशुओं के चारे के लिए भी फसलें उगाते हैं। इस समय चारे के लिए ज्वार की फसल किसानों ने उगाई हुई है। शनिवार को तेज बारिश के साथ तेज हवा आई जिससे जवार की फसल जमीन पर लेट गई। किसान सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जमीन पर लेटी हुई फसल गल कर नष्ट हो जाएगी। इसके अलावा फसल की कटाई करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। किसान रतन सिंह, रामगोपाल आदि ने बताया कि चारे की फसल गिरने के कारण पशुओं के लिए चारे का संकट भी पैदा हो सकता है।
National Warta News