Breaking News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी ने जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री का किया आयोजन

ऋषिकेश (दीपक राणा)। नरेंद्र नगर खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन में जिला खेल निदेशालय टिहरी गढ़वाल द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में एवं गणतंत्र दिवस के 1 दिन पूर्व जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर के खेल मैदान में किया गया उक्त क्रॉस कंट्री दौड़ ५ वर्गों में आयोजित की गई उक्त क्रॉस कंट्री दौड़ में मुख्य अतिथि डॉक्टर आर.के .पचौरी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए एवं खिलाड़ियों को भविष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई इस अवसर पर मनमोहन सिंह रावत प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर सूर्या प्रकाश जोशी शारीरिक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर,  सुरेश चंद बिजलवान शारीरिक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनाली , डॉक्टर डॉ पूजा श्रीदेव सुमन हॉस्पिटल नरेंद्र नगर , हिमांशु जोशी सम्मानित पत्रकार बंधु, सुश्री रितु ऋतु जैन उप क्रीड़ा अधिकारी, देर सिंह चौहान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिला खेल कार्यालय,  गीता देवी कनिष्ठ सहायक जिला खेल कार्यालय नरेंद्र नगर, खेलो इंडिया के खो-खो प्रशिक्षक मनीष गिरी ,साधु राम ,नरेंद्र, देवेंद्र , वीर सिंह रमोला, आदि उपस्थित थे . क्रॉस कंट्री दौड़ के परिणाम निम्नानुसार है। अंडर12  वर्ष बालक वर्ग में सौरव राजकीय प्राथमिक विद्यालय नरेंद्र द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया । वंश  गुरु राम राय पब्लिक स्कूल नरेंद्र नगर द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया । अर्जुन राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर द्वारा तीसरा स्थान प्राप्त किया है । अंडर १५ वर्ष बालक वर्ग में आकाश यादव ऋषिकेश द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया। जितेश ऋषिकेश द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
रोहित रावत आवासीय छात्रावास नरेंद्र नगर द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर १५ बालिका वर्ग में रिया कैंतूरा नरेंद्र नगर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिमांशी भंडारी नरेंद्र नगर द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया । शिवानी कोटवाल नरेंद्र नगर द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष ओपन वर्ग में अजेंद्र कैंतूरा नरेंद्र नगर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया । मुकेश सिंह नरेंद्र नगर द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया. अभिषेक यादव ऋषिकेश द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया । महिला ओपन वर्ग में खुशी सैनी पीजी कॉलेज ऋषिकेश द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया । सोनम पीजी कॉलेज ऋषिकेश द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दीपा भारद्वाज पीजी कॉलेज के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त क्रॉस कंट्री दौड़ में कुल ७३ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।


Check Also

एसएसपी देहरादून द्वारा देहात क्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की करी समीक्षा

 ऋषिकेश, दीपक राणा।  थाना ऋषिकेश में वर्ष 2024 में 08 माह की अवधि में अवैध …