अयोध्या । अयोध्या ने बुधवार को 5वें दीपोत्सव में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। दीपोत्सव की शुरुआत राम राज्याभिषेक शोभायात्रा से हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने हेलिकॉप्टर स्वरूप पुष्पक विमान से उतरे प्रभु राम, सीता व लक्ष्मण का स्वागत किया। पूरी भव्यता के साथ उन्हें दीपोत्सव के लिए सजे मंच पर लाया गया। वियतनाम, केन्या, त्रिनिदाद और टोबैगो के राजदूत ने प्रभु का ‘राजतिलक’ किया। साथ ही, राम की पैड़ी पर दीपों को जलाने की प्रक्रिया शुरू हुई। सरयू के किनारे राम की पैड़ी से जुड़े 32 घाट पर करीब 9.51 लाख दीप जले और गिनीज बुक रिकॉर्ड बना। वहीं, पूरी अयोध्या नगरी में मिलाकर 12 लाख दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। विहंगम दृश्य राम की पैड़ी पर हजारों लोगों के सामने नजर आया। इस दौरान हुए लेजर लाइट शो ने लोगों को बांधे रखा।
Check Also
अब 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, एक जुलाई से लागू होगा नया नियम
लखनऊ (संवाददाता) । उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सडक़ हादसों के बीच सरकार ने बड़ा …