Breaking News
nwn image

सफाई अभियान पर सवाल खड़े किए

nwn image

हरिद्वार (संवाददाता) । कनखल पार्षद अनिता शर्मा ने नगर निगम के सहयोग से केंद्रीय सर्वेक्षण टीम द्वारा नगर में चलाए जा रहे सफाई अभियान पर सवाल खड़े किए हैं। आरोप है कि अभियान केवल चौराहों पर चलाया जा रहा है। अनिता शर्मा कहा कि गलियों की नालियां और नाले गंदगी से भरे पड़े हैं। कहा कि कनखल में हनुमान गढ़ी, लाटोवाली, निर्मल संतपुरा के सामने, अलंकार विहार का नाला गंदगी से भरा पड़ा है। मोहल्ला मयाना, चोपता, सतीघाट, कलसिया हाउस, घास मंडी, पहाड़ी बाजार, चौक बाजार, ज्वालापुर रोड और होली चौक पर गंदगी से बुरा हाल है। वहीं, बंगाली मोड़ का शौचालय शुरू नहीं हो पाया। जबकि, श्मशान घाट चौराहे का शौचालय बंद कर दिया गया है। सतीघाट और कनखन थाने के सामने शौचालयों में गंदगी से बुरा हाल है।

Check Also

उत्तराखंड में फिल्म निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक दिवसीय कार्यशाला

एनएफडीसी-यूएफडीसी की संयुक्त कार्यशाला में नीतिगत सुधार, अवसंरचना और क्षेत्रीय सिनेमा की संभावनाओं पर रहा …

Leave a Reply