Breaking News

भारतीयों फिल्मों की गुलाबी होली

कई सफल फिल्मों में होली ने समा बाँधा

-नेशनल वार्ता ब्यूरो-
होली भारत का बहुत लोकप्रिय सामाजिक-धार्मिक उत्सव है। होली पूरे देश में मनाई जाती है। विदेशों में भी भारतीय अपनी होली के लिए वहाँ के लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। होली का रूतबा ही कुछ ऐसा है। भारतीय फिल्मों में होली को शामिल किया जाता है। होली का गीत-संगीत और गुलाल फिल्म को भी गुलाबी बना देता है। ऐसी कई सफल फिल्में हैं जिनमें होली का गाना फिल्माया गया है और गाना हिट हुआ है। शोले फिल्म का गाना होली के दिन चप्पे-चप्पे पर गूँजता है। सिलसिला फिल्म का गाना भी आज तक लोकप्रिय बना हुआ है। इन गानों ने फिल्मी सितारों को भी ख्याति दिलाई है। मौहब्बते, मशाल, जौली एलएलबी-2, बागवान और ज्वार भाटा सहित दर्जनों फिल्मों में होली पर गाना फिल्माया गया है। होली बच्चों, जवानों और बूढ़ों सभी में उत्साह और उमंग भर देती है। सभी आयु वर्ग के लोग होली मनाते है। इसका धार्मिक महत्व है। सामाजिक समरसता बढ़ाने वाला होली का त्यौहार पकवानों के लिए भी जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार जब हिरण्यकश्यप नामक राक्षस राजा ने अपने पुत्र प्रह्लाद को जब बहुत समझाया कि वह भगवान विष्णु की पूजा न करे। वह अपने पिता हिरण्यकश्यप की पूजा करे तो राक्षस राज ने तंग आकर अपनी बहन होलिका को कहा कि वह लकड़ियाँ जलाकर प्रह्लाद को गोदी में बैठाकर आग में बैठ जाए। होलिका को वरदान था कि उसे आग नहीं जला सकती। होलिका ने अपने भाई का कहना माना किन्तु होलिका जल गई और प्रह्लाद बच गया। तभी से रात 4 बजे होलिका दहन होता है। पूजा-पाठ होता है और दिन भर होली की धूम रहती है। गीले रंगों की बौछार और सूखे रंगों की फुहार से वातावरण इंद्रधनुषी हो जाता है। हमारे देश के फिल्मकार होली की प्रासंगिकता को फिल्मों में भुनाते हैं और फिल्में हिट हो जाती है। इस बार चुनाव परिणामों के मद्देनजर कुछ राजनीतिक दल झूमकर होली मनाएंगे जबकि हारे हुए राजनीतिक दल मायूस होकर खानापूर्ति करेंगे। किन्तु होली का जलवा तो जलवा ही रहेगा। सनातन संस्कृति का हिस्सा है होली। -सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार, देहरादून।

Check Also

कन्हैया ने बुलाया है मथुरा मन में आया है

मथुरा बृंदावन की याद में नेशनल वार्ता ब्यूरो मथुरा बृंदावन के चप्पे-चप्पे पर कन्हैया की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *