नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से अपील की है कि वैक्सीन की बूस्टर डोज की इजाजत दे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि दिल्ली हर कोविड मरीज के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। सोमवार को DDMA की बैठक पर जानकारी देते हुए केजरीवाल ने ये बाते कही है। केजरीवाल ने कहा है, “कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए सभी सक्रिय मामलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। होम आइसोलेशन की व्यवस्था और दुरूस्त की जाएगी। केंद्र सरकार से निवेदन है कि बूस्टर डोज़ की मंजूरी दी जाए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, “हम घरों में होम क्वारंटाइन व्यवस्था को मजबूत करेंगे। क्योंकि, कोविड के अधिकांश नए मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होगी। देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर १६४ हो गए हैं। सोमवार को दिल्ली में दो, कर्नाटक में पांच और केरल में चार और नए मामलों की पुष्टि हुई है।
Check Also
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सरस मेला–2024 के समापन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
-ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मेले में ओडिशा राज्य द्वारा लगाए गए स्टॉल से …