Breaking News
yash

जनता कर्फ्यू में नौनिहालों ने भी कोरोना को भगाने में अपना उत्साह दिखाया

yash

देहरादून (संवाददाता) कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री की जनता कर्फ्यू मुहिम में पूर्ण रूप से पूरे दे ने पालन किया, साथ ही कोरोना से बचाने के लिए डॉक्टर, पुलिस, स्वच्छताकर्मी और पत्रकार आदि अपनी जान जोखिम में डालकर रात-दिन लगे हुए उन्हें सलाम करते हुए सायं पाँच बजे पूरा दे थाली, ताली और घंटी बजाकर उनका अभिवादन किया। यही नहीं छोटे बच्चों ने भी कोरोना को भगाने में जमकर थाली ताली बजाकर जनता कर्फ्यू का स्वागत किया। दे में करोना को भगाने में ‘‘दैनिक नेनल वार्ता’’ समाचार पत्र परिवार दे के साथ में खड़ा है और जनता से अनुरोध करता है कि अपने को सुरक्षित रखने के लिए घर में ही रहें अनावष्यक रूप से बाहर न निकलें, अपने से एक मीटर की दूरी सामने वाले से बनाएं, मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग स्वयं करें दूसरों को भी करने के लिए प्रेरित करें।

 yash 787

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply