
देहरादून (संवाददाता)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री की जनता कर्फ्यू मुहिम में पूर्ण रूप से पूरे देश ने पालन किया, साथ ही कोरोना से बचाने के लिए डॉक्टर, पुलिस, स्वच्छताकर्मी और पत्रकार आदि अपनी जान जोखिम में डालकर रात-दिन लगे हुए उन्हें सलाम करते हुए सायं पाँच बजे पूरा देश थाली, ताली और घंटी बजाकर उनका अभिवादन किया। यही नहीं छोटे बच्चों ने भी कोरोना को भगाने में जमकर थाली ताली बजाकर जनता कर्फ्यू का स्वागत किया। देश में करोना को भगाने में ‘‘दैनिक नेशनल वार्ता’’ समाचार पत्र परिवार देश के साथ में खड़ा है और जनता से अनुरोध करता है कि अपने को सुरक्षित रखने के लिए घर में ही रहें अनावष्यक रूप से बाहर न निकलें, अपने से एक मीटर की दूरी सामने वाले से बनाएं, मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग स्वयं करें दूसरों को भी करने के लिए प्रेरित करें।

National Warta News