Breaking News

भारत ने पाकिस्तान को निर्यात में 90.4 प्रतिशत का दिया सबसे बड़ा झटका

इस्‍लाबाद। पाकिस्‍तान से भारत को होने वाले निर्यात में इस साल 90.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल अबतक पाकिस्‍तान ने केवल 0.099 मिलियन डॉलर की वस्‍तुओं का ही निर्यात भारत के लिए किया है, जबकि वित्‍त वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा 1.035 मिलियन डॉलर था। स्‍टेट बैंक ऑफ पाकिस्‍तान के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल पाकिस्‍तान में भारत से होने वाले आयात में भी 14.9 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह आयात पिछले साल के 49.947 मिलियन डॉलर की तुलना में घटकर 42.502 मिलियन डॉलर रह गया है। पाकिस्‍तान सरकार ने भारत के साथ अपने द्विपक्षीय व्‍यापार को रद्द कर दिया है, यही वजह है कि दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात में इतनी बड़ी गिरावट आई है। कोविड-19 महामारी के शुरुआत के बाद से इस्‍लामाबाद ने नई दिल्‍ली से केवल फार्मास्‍यूटिकल प्रोडक्‍ट्स के आयात को अनुमति दी है। स्‍टेट बैंक ऑफ पाकिस्‍तान के ताजा आंकड़े बताते हैं कि चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान पाकिस्‍तान से नौ क्षेत्रीय देशों को होने वाले निर्यात में 31.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि आयात में 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।


Check Also

29 दिन में 4.51 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन

-नेशनल वार्ता ब्यूरो -अमरनाथ यात्रा ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा जम्मू । 29 जून …

Leave a Reply