Breaking News
covid

चिकित्सक समेत एक महिला कोरोना संक्रमित, सभी को किया गया आइसोलेशन

covid

देहरादून (ऋषिकेश)।  सरकारी अस्पताल मे बीते दिन दो करोना वायरस संक्रमित मामले  सामने आए हैं। इनमें एक यहां तैनात चिकित्सक और दूसरी एक गर्भवती महिला है, एहतियात तौर पर सिटी रिस्पांस टीम ने महिला को एम्स में भर्ती कराया,यहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है, साथ ही चिकित्सक ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है, बीते दिन सोमवार दोपहर को देहरादून रोड स्थित एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में दो करोना संक्रमित मामले आए। पहला मामला यहां तैनात एक वरिष्ठ चिकित्सक का है कोविड रिपोर्ट की सूचना मिलते ही  चिकित्सक ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है, दूसरी पॉजिटिव रिपोर्ट जल संस्थान कार्यालय निवासी एक गर्भवती महिला की है।जिसका इलाज के दौरान यहां कोविड टेस्ट लिया गया।जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एहतियात तौर पर महिला को सीआरटी की टीम ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया सीआरटी प्रभारी डॉ एसएस यादव ने बताया कि मंगलवार को सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो मामले आए हैं दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है।

Check Also

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह वर्ष (1925-2025) के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट, टिहरी गढ़वाल में एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून।   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह वर्ष (1925-2025) के उपलक्ष्य में आज रविवार …

Leave a Reply