Breaking News
मेला

कावड़ मेला सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

ऋषिकेश (दीपक राणा)।

कावड़ मेला 2022 के सकुशल संपन्न होने पर वी. मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून/टिहरी गढ़वाल/पौड़ी गढ़वाल व अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगणों द्वारा त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में की गई माँ गंगा की आरती, तत्पश्चात कावड़ मेला में अच्छी ड्यूटी करने वाले कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत कर प्रीति भोज का आयोजन किया। आज वी. मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, दलीप सिंह कुंवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून, नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, यशवंत सिंह चौहान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, विशाखा भदाने अशोक, पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून, अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात, श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून, श्रीमती कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी देहरादून, एस0डी0एम0 ऋषिकेश तथा समस्त क्षेत्रधिकारीगण जनपद देहरादून, द्वारा कांवड मेला 2022 के सकुशल समापन पर त्रिवेणी घाट पर कांवड मेला डयूटी में नियुक्त सभी अधिकारी/ कर्मचारियों के साथ माँ गंगा की आरती कर आशीर्वाद लिया गया। तत्पश्चात ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत जय फार्म में कांवड डयूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया. प्रीतिभोज के दौरान उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने पर उनकी सराहना करते हुए बधाई दी गई. साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण लगन व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की गई. कार्यक्रम के दौरान कांवड मेले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 12 कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. उक्त अवसर पर मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।,/h5>

Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …