Breaking News
agriculture department

कृषि विभाग में वर्षो से स्टाफ की कमी

agriculture department

नई टिहरी (संवाददाता)। विकासखंड भिलंगना के कृषि विभाग में वर्षो से स्टाफ का टोटा बना हुआ है। विभाग में स्वीकृत 13 पदों के सापेक्ष मात्र 2 कर्मचारी ही तैनात हैं। कर्मचारियों की कमी के चलते कृषकों को सरकार की कई कृषि योजनाओं की जानकारी समय पर नहीं मिल पा रही है। विकासखंड भिलंगना का कृषि विभाग वर्षो से कर्मचारियों की राह ताक रहा है। प्रखंड में कृषि विभाग का कार्यालय तो खोल दिया गया, लेकिन कर्मचारियों की तैनाती वर्षों बाद भी नहीं हो पाई, जिस कारण विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही आये दिन क्षेत्र के ग्रामीण कृषकों को सरकार की कई कृषि योजनाओं की जानकारी समय पर नहीं मिल पाती है और कृषकों को योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। कर्मचारियों के अभाव में कार्यों के संपादन में दिक्कत आ रही है। क्षेत्रवासी भी लगातार कर्मचारियों की तैनाती की मांग करते आ रहे हैं। इस संबंध में खंड प्रभारी बालेश्वर प्रसाद का कहना है कि कर्मचारियों की कमी को लेकर समय-समय पर शासन को रिपोर्ट भेजी जाती है।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply