
रायपुर (ज.वि.) । राज्यपाल अनुसूईया उइके ने गत दिवस राजभवन में भूमकाल स्मृति दिवस के अवसर पर वीर गुंडाधुर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। राज्यपाल उइके ने वीर गुण्डाधुर को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने समाज में अपने कार्यों से जागरूकता लाई। जननायक गुंडाधुर अदम्य साहस के प्रतीक हैं और वे सदा समाज को प्रगति की ओर प्रशस्त करने की प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने आजादी सेे पहले अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सन १९१० में जननायक वीर गुुंडाधुर के नेतृत्व में बस्तर में हुए भूमकाल विद्रोह में आदिवासियों ने अंग्रेजों का जमकर मुकाबला किया। उनका बलिदान हमेशा प्रेरणा और बल देगा।