Breaking News
Preparation Of Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हुई बैठक

Preparation Of Char Dham Yatra

पौड़ी (संवाददाता)। चारधाम यात्रा को लेकर नगर पंचायत सतपुली में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन और पुलिस के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी को मिल जुलकर काम करना होगा और यात्रा सीजन में ट्रैफिक की व्यवस्था सुधारनी होगी। इस दौरान व्यापारियों और टैक्सी चालकों की समस्याएं भी सुनी गई। बैठक में निर्णय लिया कि सभी यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए अपना सहयोग देंगे। बैठक में सुंदर सिंह चौहान, वेदप्रकाश वर्मा, प्रेम सिंह रावत, थामेश्वर कुकरेती, जगदंबा डंगवाल, विनोद खंतवाल, रामानंद, राहुल नेगी, प्रवीन, भारत रावत, पंकज रावत, मदन मोहन बिजल्वाण आदि शामिल थे।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply