Breaking News
sw

नि:शुल्क नेत्र शिविर में हुई 130 से अधिक मरीजों की जांच

sw

रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित विवेकानन्द नेत्रालय देहरादून द्वारा सीएचसी अगस्त्यमुनि में एक नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। जिसमें 130 से अधिक मरीजों के आंखों की जांच की गई। जिनमें से 25 को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन की सलाह दी गई। वहीं 80 से अधिक मरीजों को दवाइयां दी गई तथा 31 को नि:शुल्क चश्में वितरित किए गया। शिविर के समन्वयक तेज बहादूर ने बताया कि विवेकानन्द नेत्रालय द्वारा विभिन्न स्थानों पर नेत्र शिविर लगाकर मरीजों के आंखों की जांच की जाती है। जिनका मोतियाबिन्द के ऑपरेशन की आवश्यकता होती है। उन्हें देहरादून स्थित अस्पताल ले जाया जाता है। उनका आना जाना, आफपरेशन तथा रहने खाने की व्यवस्था मिशन द्वारा की जाती है। शिविर के सफल संचालन में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ हनुमन्त, फार्मासिस्ट गौरव पाण्डेय, सहायक सुरेश आदि का सहयोग रहा।


Check Also

मुख्य सचिव ने ली पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक  

देहरादून (संवाददाता)। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेश सहायता …

Leave a Reply